Explore

Search

November 13, 2025 7:45 pm

ऑपरेशन शंखनाद: गौ-तस्करी में प्रयुक्त 21 वाहनों को किया गया राजसात

85 मामलों में 123 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार 4 करोड़ के वाहन जब्त,9 सौ से अधिक गौ-वंशों को तस्करी से बचाया


जशपुर। जिले में गौ-तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन शंखनाद के तहत जशपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी शशि मोहन सिंह के प्रतिवेदन पर कलेक्टर रोहित व्यास ने 18 मामलों में जब्त 21 वाहनों को राजसात करने के आदेश जारी किए हैं। ये वाहन गौ-तस्करी में प्रयुक्त थे, जिन्हें विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्रवाई कर जब्त किया गया था।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तक की कार्रवाई में 85 मामलों में 123 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, और करीब 900 से अधिक गौ-वंशों को तस्करी से बचाया गया है। पुलिस ने कुल 46 वाहनों को जब्त किया है। इनकी कीमत लगभग चार करोड़ रुपये आंकी गई है। इन वाहनों में अधिकांश झारखंड रजिस्ट्रेशन के हैं। शेष वाहनों की राजसात की प्रक्रिया भी जारी है।
कलेक्टर द्वारा राजसात की गई गाड़ियों में ट्रक, पिकअप, टाटा सूमो, स्कार्पियो और छोटा हाथी जैसे वाहन शामिल हैं। नीलामी से प्राप्त राशि सरकारी खजाने में जमा की जाएगी। जिन वाहन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है, उन्हें अपना पक्ष रखने का भी अवसर दिया गया था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि मोहम्मद जलालुद्दीन, मोहम्मद मोगेरह अंसारी, नंदू गंझू और कामरान फरास जैसे वाहन मालिक गौ-तस्करी में संलिप्त पाए गए। इनके वाहन अब राजसात कर लिए गए हैं। एसएसपी सिंह ने जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है कि गौ-तस्करों के विरुद्ध कड़ी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस लगातार पुराने मामलों में फरार आरोपियों की भी गिरफ्तारी कर रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS