Explore

Search

September 13, 2025 2:34 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

बिना हेलमेट पहने वाहन चला रहे 12 पुलिस अधिकारियो कर्मचारियों का कट गया चालान ,एसएसपी ने कहा नियम सबके लिए समान

जशपुर पुलिस का संदेश साफ ,कानून के सामने सब बराबर हैं नियम तोड़ोगे, कार्रवाई तय

जशपुर छत्तीसगढ़ । यातायात नियमों के उल्लंघन पर एसएसपी जशपुर के निर्देश पर पुलिस ने दिखाई सख्ती और अपने ही विभाग के 12 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने पर चालान काट दिए गए। इनसे 6 हज़ार रुपए जुर्माना वसूला गया।

इस संबंध में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने Cbn36 से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी/कर्मचारी को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि अधिक से अधिक हेलमेट पहने ताकि आम जनता में विश्वास हो कि कानून सभी के लिए समान है।पुलिस लाइन जशपुर में चलाए गए इस विशेष जांच अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। इससे पहले भी एसपी कार्यालय समेत अन्य स्थानों पर औचक जांच में कई कर्मचारियों पर चालानी कार्रवाई हो चुकी है।

एसएसपी की सख्ती से साफ़ ,कानून का पालन सभी करे चाहे वह आम नागरिक हो या पुलिस

एसएसपी सिंह के मुताबिक पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी बीते दो दिनों में कुल 45 वाहनो का चालान किया गया और जुर्माना भी लगाया गया ।

जशपुर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा के कुशल नेतृत्व में 05 व 06 जून को सघन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट 21 प्रकरण बिना सीट बेल्ट 03 प्रकरण मालवाहक में सवारी बैठाना 04 नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करना 02 अन्य नियम उल्लंघन के 16 प्रकरणों में चालान किया गया ।

एसएसपी ने की अपील

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें, आपका जीवन आपके परिवार के लिए अनमोल है। पुलिस खुद भी नियमों का पालन कर जनता में उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले ऑटो डीलर्स पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जशपुर पुलिस का संदेश साफ है कानून के सामने सब बराबर हैं नियम तोड़ोगे, कार्रवाई तय है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS