दुर्ग छत्तीसगढ़ ।पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में बंदी के रिश्तेदार को डराकर वसूली के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दुर्ग जेल के प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा इस मामले में आरोपियों से रुपये ले रहा था। इससे पहले इस मामले में पांच अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमान नायक उर्फ हनु (28), निवासी मरोदा टैंक ने दो अप्रैल को पद्मनाभपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसे कुछ लोगों ने धमकाकर रुपये की वसूली की है। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले में इसराइल कुमार, अजय दीवान, प्रतीक वासनिक, संजय वासनिक एवं लोकेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर लिया। प्रतीक वासनिक ने पूछताछ में बताया कि उसने जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को पैसे भेजे हैं। इस घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने जेल प्रशासन के सहयोग से आरोपी जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को पूछताछ के लिए तलब किया। पूछताछ में उसने यह स्वीकार किया कि जेल में निरुद्ध बंदी संदीप वासनिक के कहने पर प्रतीक वासनिक के माध्यम से उसे पैसा मिला, जो जेल में सामान पहुंचाने के एवज में लिया गया था। पुलिस जांच में आरोपी के मोबाइल फोन पर पैसों का ट्रांजेक्शन पाया गया। इसके आधार पर मोबाइल फोन व पेमेंट स्टेटमेंट को जब्त कर दिवाकर सिंह पैकरा को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी जेल प्रहरी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधान संपादक