Explore

Search

September 6, 2025 3:16 pm

ऑपरेशन बाज की बड़ी सफलता: सात किलो के साथ एक गिरफ्तार

मुंगेली। जिले में नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन बाज के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पथरिया थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा बेचते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से सात किलो 830 ग्राम गांजा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।



मिली जानकारी के अनुसार, पथरिया थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06, आवास पारा निवासी आनंद किशोर उर्फ गुड्डा यादव पिता रंगीलाल यादव के घर पर 8 मई को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। आरोपी के घर के आंगन में बने बाथरूम में छिपाकर रखा गया मादक पदार्थ जब्त किया गया।
गांजा जब्ती के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर थाना पथरिया लाया गया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई को सफल बनाने में पथरिया थाना प्रभारी निरीक्षक रघुवीर लाल चंद्रा, साइबर सेल मुंगेली, सहायक उपनिरीक्षक पुहकल सिंह ठाकुर, नरेश साहू तथा आरक्षक राजीव पटेल, विनोद बंजारे और जितेन्द्र सिंह ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS