बिलासपुर। कोनी पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 320 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की गई है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए युवक मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं और नशीली दवा लेकर बिलासपुर में खपाने की फिराक में थे।

कोनी थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक चिरंजीव राठौर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 9.40 बजे सूचना मिली थी कि बिलासा ताल के पास चार युवक संदिग्ध हालत में खड़े हैं। वे मोटरसाइकिल के साथ मौजूद थे और अपने पास पिट्ठू बैग व प्लास्टिक बोरी लिए हुए थे। सूचना पर सीएसपी गगन कुमार के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी की गई। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशु महतो (28), साहिल दाहिया (19), अंकित चौहान (23) और सुनील शर्मा (27) के रूप में हुई है। सभी आरोपी शहडोल जिले के धनपुरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 320 शीशी नशीली कफ सिरप जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी इस नशीली दवा को बिलासपुर में खपाने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए। बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों का गिरोह नशीली दवा की अवैध तस्करी कर आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह खेप कहां से लाई गई थी और किन लोगों को खपाई जानी थी। फिलहाल सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत की जा रही है।

प्रधान संपादक

