Explore

Search

November 20, 2025 3:55 am

शराब दुकान में घुसकर मारपीट, तीन युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के लखराम गांव स्थित सरकारी शराब दुकान में बुधवार रात जमकर हंगामा हुआ। कोरबा जिले के बाल्को हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से आए तीन युवकों ने दुकान में घुसकर न केवल सेल्समैन और सुपरवाइजर से गाली-गलौज की, बल्कि मारपीट कर वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। रतनपुर पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लखराम गांव निवासी संतोष केंवट उक्त शराब दुकान में सुपरवाइजर हैं। बुधवार की रात करीब नौ बजे वे सेल्समैन प्रवीण कश्यप के साथ दुकान में ड्यूटी पर थे। तभी दीपक यादव अपने दो साथियों रोहित चौधरी और विकास चौहान के साथ शराब लेने दुकान पहुंचा। दीपक ने सेल्समैन से जल्दी शराब देने की मांग की। जब थोड़ी देर हुई तो वह नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। इस पर सुपरवाइजर ने विरोध किया तो दीपक ने दुकान का दरवाजा लात मारकर तोड़ने की कोशिश की और अंदर घुसकर संतोष केंवट को बाहर खींच लाया।
दुकान के बाहर तीनों युवकों ने मिलकर सुपरवाइजर की पिटाई कर दी। इसी दौरान वहां खड़ी कुछ गाड़ियों में भी उन्होंने तोड़फोड़ की। हंगामा होते देख आसपास मौजूद लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए तीनों युवकों को पकड़ लिया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और संतोष केंवट की शिकायत पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज, सरकारी कार्य में बाधा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS