Explore

Search

December 10, 2025 9:28 am

एक करोड़ का एल्यूमिनियम लेकर ट्रक समेत भागा ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर। बाल्को से एक करोड़ रुपये का एल्यूमिनियम लेकर गुजरात के सिलवासा जा रहा ट्रक चालक ट्रक समेत फरार हो गया। मामले की शिकायत रायपुर निवासी ट्रांसपोर्टर ने सकरी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर जांच को कोरबा जिले के बाल्को थाने भेजने की तैयारी की है।

रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी निवासी ट्रांसपोर्टर राजकुमार सिंह ने सकरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी के ट्रक में चालक को बाल्को प्लांट से एल्यूमिनियम लोड कर सिलवासा भेजा गया था। एल्यूमिनियम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। ट्रक के समय पर गंतव्य पर न पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर को संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर ड्राइवर और ट्रक की तलाश शुरू की, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चल सका।
ट्रक के चालक का मोबाइल भी बंद आने लगा है। ट्रांसपोर्टर के अनुसार ट्रक व माल की अमानत में खयानत की गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सकरी पुलिस ने शून्य में प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसे जांच के लिए संबंधित थाना बाल्को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फरार चालक की तलाश में पुलिस प्रयासरत है और आसपास के राज्यों की पुलिस को भी सतर्क किया गया है। ट्रांसपोर्टर ने आशंका जताई है कि चालक किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है, जो महंगे माल से लदे ट्रकों को गायब करता है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS