Explore

Search

April 19, 2025 10:23 am

17.20 लीटर अवैध शराब जप्त,जांजगीर चांपा आबकारी विभाग की कार्रवाई 2 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ ।(राजू शर्मा की रिपोर्ट)जांजगीर-चांपा जिले में आबकारी विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए 17.20 लीटर अवैध शराब जब्त किया है ।इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।

कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी अलेख राम सिदार के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है ।इसी अभियान के तहत आबकारी वृत चम्पा एवं आबकारी वृत्त जांजगीर द्वारा दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई।

इस अभियान के अंतर्गत कुल दो प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें महुआ मदिरा 10.00 बल्क लीटर तथा 7.20 लीटर देशी प्लेन मदिरा जब्त की गई। इस प्रकार कुल 17.20 लीटर अवैध मदिरा जप्त की गई। दोनों प्रकरणों में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2) एवं 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया।

ग्राम कुरदा में 10.00 तो जरवे में एक 7.20 लीटर महुआ शराब बरामद

ग्राम कुरदा (थाना चम्पा) निवासी भगत प्रसाद (उम्र 55 वर्ष) के रिहायशी मकान की तलाशी के दौरान हरे रंग की प्लास्टिक जरीकेन में रखी 10.00 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

ग्राम जरवे (थाना जांजगीर) निवासी रामगोपाल कश्यप (उम्र 34 वर्ष) के मकान से 40 नग देशी प्लेन पाव (कुल 7.20 लीटर) देशी शराब बरामद की गई।

दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल दाखिल किया गया है।

इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक विकास पाल सांडे, यीवरेश कुमार, एवं मुख्य आरक्षक विमल कुमार, मुकेश शर्मा, राजेश पांडे, देवदत्त जायसवाल, तथा आरक्षक गीता कमल की विशेष भूमिका रही।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS