Explore

Search

April 19, 2025 4:29 am

जंगल में जुआ खेलते 12 जुआरी गिरफ्तार, नकदी, मोबाइल और बाइक जब्त

बिलासपुर। बेलगहना पुलिस ने ग्राम नवाडीह सिलपहरी के सिरहा जंगल में जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 13,020 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और पांच मोटरसाइकिल जब्त की गई है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 112 के तहत कार्रवाई की गई है।



कोटा एसडीओपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेलगहना क्षेत्र के सिरहा जंगल में कुछ लोग लगातार स्थान बदलकर जुए का फड़ जमा रहे हैं। इस पर कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने जंगल में दबिश देकर घेराबंदी की और सभी 12 आरोपियों को जुआ खेलते हुए मौके से पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने जुआ में लगाए गए 13,020 रुपये नकद, आठ मोबाइल फोन और पांच मोटरसाइकिल जब्त की है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार जुआरी

    मो. इब्राहीम उर्फ सोनू (30), कृष्णनगर

    संदीप उर्फ चिंटू प्रजापति (40), डिपरापारा

    बलराम सिंह (32), सिलपहरी

    तारन दिलहरे (28), करहीकछार

    परमानंद दास मानिकपुरी (29), केन्दाडांड

    प्रदीप प्रजापति उर्फ पिंटू (42), डिपरापारा

    सुरेंद्र कुमार उरेती (30), बरभाठा भेलवाटीकरी

    संतोष जैन (45), नवाडीह सिलपहरी

    मनीष कुमार कुर्रे (30), करहीकछार

    रितेश पटेल उर्फ राजू (25), करहीकछार

    अंसार अंसारी (34), पंडरापथरा

    राजू पटेल (36), कोनचरा

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

crime news

BILASPUR NEWS