Explore

Search

September 12, 2025 5:29 pm

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

वाहनो से 17 लाख 99 हज़ार 100 की राजस्व की प्राप्ति, राजसात वाहनों की पुलिस ने कराई नीलामी

आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में जब्त वाहनों की पुलिस रक्षित केंद्र में नीलामी

कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा नीलामी प्रक्रिया संपन्न

नीलामी में कुल 350 लोगों ने भाग लिया

बोली जीतने वालों को 07 दिवस के भीतर भुगतान करना अनिवार्य

आगामी दिनों में 400 लावारिस एवं जब्त वाहनों की भी नीलामी प्रस्तावित

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किए गए वाहनों को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार शासन के पक्ष में राजसात किया गया था। इसी क्रम में इन वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 13 मार्च 2025 को नीलामी हेतु विधिवत विज्ञापन जारी किया गया, जिसकी जानकारी Balodabazar Police के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से भी साझा की गई। नीलामी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी राजसात वाहनों को पूर्व में पुलिस रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार में आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराया गया था।

नीलामी में भाग लेने हेतु दोपहिया वाहन के लिए 2000 एवं चारपहिया वाहन के लिए 5000 का डिमांड ड्राफ्ट जमा करने की शर्त रखी गई थी। इच्छुक बोलीदाता 20 मार्च 2025 तक पुलिस लाइन कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते थे।

प्रारंभ में नीलामी 20 मार्च 2025 को आयोजित की जानी थी, किन्तु अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर 22 मार्च 2025 को पुलिस लाइन परिसर, बलौदाबाजार में आयोजित किया गया। नीलामी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार बलौदाबाजार, रक्षित निरीक्षक एवं एमटीओ रक्षित केंद्र सहित पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया।

नीलामी के दौरान कुल 96 वाहनों की खुली बोली लगाई गई, जिसमें 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रक्रिया में कुल 17,99,100 की राशि एकत्रित हुई। नीलामी में सर्वाधिक बोली हीरो एक्सट्रीम मोटरसाइकिल के लिए 70,500 तथा दूसरी सबसे ऊंची बोली एसपी साइन मोटरसाइकिल के लिए 69,000 लगी। नीलामी प्रक्रिया प्रातः 11:00 बजे प्रारंभ होकर दोपहर 3:00 बजे तक चली।

नीलामी संपन्न होने के उपरांत, मौके पर ही संबंधित वाहनों की आवश्यक दस्तावेजी प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यह नीलामी सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिससे शासन के खाते में 17,99,100 की राजस्व प्राप्ति सुनिश्चित हुई।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS