कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा स्थित हसदेव ताप विद्युत गृह के स्विच यार्ड में भीषण आग लग गई। आगजनी की घटना के कारण दो इकाई में उत्पादन ठप हो गया है। इससे बिजली कंपनी को करोड़ों का नुकसान पहुंचा है।

आगजनी की घटना के कारण एचटीपीएस की तीन यूनिट में तकनीकी खराबी आई है। 3, 4 एवं 5 नम्बर इकाई उत्पादन से बाहर हो गई है। इससे 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। आगजनी के कारण विद्युत संयंत्र के भीतर लगा एक ट्रांसफार्मर जलकर खाक हो गया है।

इसी ट्रांसफार्मर के जरिए यूनिट में बनने वाली बिजली को ग्रिड में भेजा जाता था। स्विच यार्ड के इंटरकनेक्टिंग ट्रांसफार्मर में आग लगी और देखते ही देखते तेजी के साथ फैल गई। इसके चलते 3, 4 और 5 नम्बर इकाई में बिजली उत्पादन ठप हो गया है।

रवि शुक्ला
प्रधान संपादक