Explore

Search

December 8, 2025 1:41 am

मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले 4 नाबालिग पकड़ाए, पुलिस ने ₹3.56 लाख का माल किया बरामद

जशपुर। थाना दुलदुला क्षेत्र में मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चार नाबालिग बालकों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए बच्चों की उम्र 14 वर्ष, 12 वर्ष, 12 वर्ष और 13 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने इनके कब्जे से 28 मोबाइल फोन (नए-पुराने) और 2 कैमरे बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹3,56,500 आंकी गई है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

प्रार्थी शिवकुमार चक्रेश (23 वर्ष) निवासी दुलदुला ने 5 मार्च 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 23-24 फरवरी की रात अज्ञात चोरों ने उसकी मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर कई मोबाइल और कैमरे चुरा लिए। शिकायत के आधार पर थाना दुलदुला में धारा 303(2) और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

साइबर सेल और मुखबिर की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस

जांच के दौरान साइबर सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चार नाबालिगों को उनके परिजनों की मौजूदगी में संरक्षण में लिया। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी की बात स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने 12 नए मोबाइल, 16 पुराने मोबाइल और 2 कैमरे बरामद कर लिए।

किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष किया गया पेश

पुलिस ने सभी नाबालिग आरोपियों को विधिवत रूप से 8 मार्च 2025 को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया।

इनकी रही अहम भूमिका

पूरे मामले की विवेचना और कार्रवाई में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, उपनिरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, सहायक उपनिरीक्षक सामुदान टोप्पो, प्रधान आरक्षक मोहन बंजारे, प्रधान आरक्षक निर्मल बड़ा, महिला प्रधान आरक्षक हेमलता बुनकर और आरक्षक अकबर चौहान की अहम भूमिका रही।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी का मामला जल्द ही सुलझा लिया गया, जिससे क्षेत्र के व्यापारियों में संतोष देखा गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS