Explore

Search

September 13, 2025 3:42 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

प्रधानमंत्री मोदी ने थामा विष्णुदेव साय का हाथ ,मंच पर दिखी खास आत्मीयता

नई दिल्ली। गुरुवार को दिल्ली में हुए शपथ ग्रहण समारोह में एक खास नज़ारा देखने को मिला। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने बड़े आत्मीय भाव से वरिष्ठ नेता विष्णुदेव साय का हाथ थाम लिया।

प्रधानमंत्री मोदी और विष्णुदेव साय के बीच यह आत्मीयता लंबे समय तक बनी रही। मोदी ने साय से हालचाल पूछा और छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर चर्चा भी की। मंच पर यह दृश्य सभी की नजरों में आ गया और राजनीतिक गलियारों में इसकी खास चर्चा हो रही है।

विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी का यह हावभाव छत्तीसगढ़ में भाजपा की रणनीति और नेतृत्व के प्रति उनके विश्वास को दर्शाता है। विष्णुदेव साय लंबे समय से पार्टी के अहम नेता रहे हैं और राज्य की राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

शपथ ग्रहण समारोह में कई बड़े नेता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, लेकिन प्रधानमंत्री और साय के बीच यह आत्मीय क्षण सुर्खियां बटोर रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS