Explore

Search

September 13, 2025 3:55 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी का पलटवार

बिलासपुर, 20 फरवरी – कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव द्वारा नगर निगम चुनावों में टिकट वितरण, बागियों पर कार्रवाई और जिला अध्यक्षों को लेकर दिए गए बयान पर कड़ा पलटवार किया है।

विजय केशरवानी ने कहा कि विधायक अटल श्रीवास्तव को पहले अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटा की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, जहां उनकी ही विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार हुई है।

उन्होंने कहा कि कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चार नगर पालिका/नगर पंचायतों में कांग्रेस को बेहद निराशाजनक परिणाम मिले हैं:

• रत्नपुर नगर पालिका: कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को लगभग 2000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा, और कांग्रेस चौथे स्थान पर रही।

• गौरेला नगर पालिका: कांग्रेस प्रत्याशी 5600 वोटों के अंतर से तीसरे स्थान पर रहा।

• कोटा नगर पंचायत: कांग्रेस अध्यक्ष पद का प्रत्याशी 3300 वोटों के बड़े अंतर से बीजेपी से पराजित हुआ।

• पेंड्रा नगर पालिका: कांग्रेस प्रत्याशी को निर्दलीय उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा।

विजय केशरवानी ने आरोप लगाया कि विधायक अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। नगर निकाय चुनावों में 60 वार्डों में से कांग्रेस को केवल 18 वार्डों में जीत मिली है।

उन्होंने कहा, “इन चुनावी नतीजों की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या इसके लिए भी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदार ठहराया जाएगा?”

केशरवानी ने विधायक अटल श्रीवास्तव को नसीहत देते हुए कहा कि वे संगठन और पार्टी नेताओं पर सवाल उठाने के बजाय पहले अपने क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने पर ध्यान दें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS