Explore

Search

September 13, 2025 9:20 am

R.O. N0.17

Advertisement Carousel

यातायात नियमों के प्रति सख्ती और जागरूकता अभियान जारी

बिलासपुर।शहर में यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।

प्रत्येक दिन शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर दोपहिया वाहन चालकों द्वारा तीन सवारी बैठाने, बिना हेलमेट वाहन चलाने, गलत दिशा में वाहन ले जाने, सिग्नल जंप करने, तेज गति से वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन संचालन एवं मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों पर कार्रवाई हो रही है।

यातायात पुलिस न केवल सख्ती बरत रही है बल्कि विभिन्न शैक्षणिक, औद्योगिक एवं व्यावसायिक संस्थानों में जागरूकता अभियान भी चला रही है। इसी क्रम में दिनांक 19 फरवरी 2025 को सकरी स्थित नवीन शासकीय महाविद्यालय में “यातायात की पाठशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे उपस्थित रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों को यातायात नियमों के पालन का संकल्प दिलाते हुए कहा कि युवा वर्ग समाज में अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है एवं सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित कर सकता है।

यातायात के मास्टर ट्रेनर श्री उमाशंकर पांडे ने छात्रों को सड़क सुरक्षा संकेतों, मोटर व्हीकल एक्ट, सड़क दुर्घटनाओं के कारण व निवारण तथा गुड सेमेरिटन लॉ के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मल्होत्रा, प्राध्यापक श्री विद्या चरण शुक्ला, श्री महंत, जीवधरणी फाउंडेशन के श्री विकास वर्मा, थाना सकरी से उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, थाना यातायात से आरक्षक कुशल साहू, संजय रात्रे सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

यातायात पुलिस का यह अभियान आम जनता के सहयोग से आगे भी जारी रहेगा, जिससे शहर में सरल, सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

CRIME NEWS

BILASPUR NEWS