रायपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू से पाटन विधानसभा के नगरपालिका कुम्हारी की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मीना वर्मा सहित 11 पार्षदों ने सौजन्य भेंट की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री साहू ने सभी जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि नवगठित नगर सरकार जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए नगर के विकास में अहम योगदान देगी। मुलाकात के दौरान स्थानीय विकास योजनाओं और नगर की समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
अधिमान्य पत्रकार छत्तीसगढ़ शासन