बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बिलासपुर जिले के चार नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक मामलों की जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी विधायक अटल श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास और प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव सीमा पांडेय के खिलाफ लगे भितरघात और अनुशासनहीनता के आरोपों की जांच करेगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पूर्व विधायक अरुण वोरा और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा को सदस्य बनाया गया है।

कमेटी के सदस्यों को जल्द से जल्द बिलासपुर का दौरा कर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं और जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर मामले की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट पीसीसी को सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के इस निर्णय को संगठन में अनुशासन और एकता बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief