बिलासपुर। कोटा विधायक व मेयर केंडिडेट प्रमोद नायक ने चुनाव पर्यवेक्षक व राज्य निर्वाचन आयुक्त को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। विधायक ने लिखित शिकायत की है कि भाजपा के सभी 70 वार्ड के प्रत्याशी सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। संपत्ति विरुपण अधिनियम का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। विधायक व मेयर केंडिडेट ने पूर्व मंत्री व बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल पर चुनाव को प्रभावित करने व कांग्रेस के प्रचार प्रसार में व्यवधान खड़ा करने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा है कि पूर्व मंत्री के दबाव के चलते कांग्रेस के उम्मीदवार को जरुरी औपचारिकताओं को पूरी करने और सभा के लिए अनुमति लेने में अनावश्यक रोड़ा अटकाया जा रहा है।
भाजपा के मेयर व पार्षद प्रत्याशियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग
शिकायत में कहा है कि भाजपा के महापौर प्रत्याशी पूजा उर्फ एल पद्मजा विधानी एवं 70 वार्ड के सभी बीजेपी के अधिकृत पार्षद प्रत्याशी गण के विरुध्द तत्काल FIR दर्ज कर दण्डात्मक कार्यवाही करने के अलावा तत्काल प्रभाव से सभी बैनर पोस्टर को उतारे जाने की मांग की है। शिकायत में बताया है कि शहर के बिजली खंभों में अपने नाम का बैनर पोस्टर लगा कर प्रचार प्रसार किया जाना अपराध की श्रेणी में आता है। जिस पर शासन प्रशासन मुकदर्शक बन अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पुलिस अधीकक्ष, निर्वाचन अधिकारी सभी के द्वारा लगातार कांग्रेस के अधिकृत महापौर प्रत्याशी के निर्वाचन को प्रभावित करने लगातार व्यवधान खड़ा कर रहे हैं।
नमांकन के पूर्व विधिवत आवेदन कर दस्तावेज मांगे जाने पर भी भाजपा प्रत्यशी का पिछडा जाति प्रमाण पत्र नही दिया और उसके फर्जी जाति प्रमाण पत्र को वैध कर भाजपा प्रत्याशी को प्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया गया।
. कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा नियमानुसार आवेदन लगाकर वाहनों की अनुमति का आवेदन देने पर विभागीय अधिकारी उन्हे दिन भर इस कार्यालय से उस कार्यलय का चक्कर लगवाते है और अपने कार्यलय में बैठे नही मिलते जिसके कारण लगातार भटकना पडता है। और वाहन परमिशन में दो-दो दिन विलंब करते है।
. दो दिन पूर्व से निर्वाचन अधिकारियों को सूचना दिया गया था कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक एवं सभी 70 वार्डो के प्रत्याशीयों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली करेगें।
![](https://cbn36.com/wp-content/uploads/2025/02/bdc2deda-246a-447b-8166-884a74df7321-1.jpg)
विस्तृत रोड मैप के साथ आवेदन 04/02/2025 को दिया गया परंतु कोई भी संबंधित अधिकारी कार्यालय में बैठा नहीं मिला रात 9 से 10 बजे तक हमारे कार्यकर्ताओं को चक्कर लगवाया गया। कभी एडीएम नही मिलते कभी, अपर आयुक्त खजांची नही मिलते कभी एडी. एसपी जायसवाल आवेदन अपनी गाडी में लेकर गायब हो जाते है। मेरे द्वारा कलेक्टर अवनीश शरण जी को तथा एडीशनल एसपी जायसवाल जी को फोन लगाया गया, सभी ने कहा कि अभी देखते है रात 10 बजे तक हमारे कार्यकताओं को घुमाते रहे । इसमे साफ स्पष्ट हो रहा है कि सभी अधिकारी, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के इशारो पर कठपुतली की तरह नाच रहे है। और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद नायक को परेशान कर रहे है इन सभी अधिकारियों की कार्यशैली से स्पष्ट है कि निष्पक्ष निवार्चन नहीं कराना चाहते
आदर्श आचार संहिता एवं 2024 कि पुस्तीका जो सभी दलों को निर्वाचन द्वारा बांटा गया था उसके नियम 1.7.3. 1.13, 2.1.2.2.2.3,3.1,3.2.3.4,3.6 का पालक कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा किया गया है। इसके बावजूद निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान 5.1.5.2,51.18.6.1. 8.1. का उल्लंघन किया जा रहा है।
![Ravi Shukla](https://cbn36.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-30-at-16.35.30_affa3c94_uwp_avatar_thumb.jpg)
Author: Ravi Shukla
Editor in chief