Explore

Search

March 12, 2025 10:11 am

IAS Coaching

नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, पति-पत्नी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

चकरभाठा थाना प्रभारी ओपी कुर्रे ने बताया कि हिर्री थाना क्षेत्र के अमसेना निवासी रुद्र कुमार कौशिक (23) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। रुद्र ने बताया कि रायपुर के गोकुल विहार में रहने वाली रजनी केशरवानी, ललित केशरवानी, डॉ. चंद्रप्रकाश प्रधान और अभिरूप मंडल ने वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर उससे ढाई लाख रुपये ठगे। यही नहीं, आरोपियों ने हरीश कुमार वर्मा से भी एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.50 लाख रुपये वसूल लिए।


जब पीड़ितों को लंबे समय तक नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे और लगातार बहाने बनाते रहे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने सबसे पहले डॉ. चंद्रप्रकाश प्रधान को गिरफ्तार किया। वहीं, आरोपी रजनी केशरवानी, ललित केशरवानी और अभिरूप मंडल फरार हो गए थे। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि रजनी और ललित अपने घर पर छिपे हुए हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल आरोपी अभिरूप मंडल की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि ठगी के इस गिरोह में और भी लोग शामिल हो सकते हैं, जिसकी जांच की जा रही है।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More

Recent posts