Explore

Search

December 6, 2025 4:15 am

कोल वाशरी में कोयले की जगह उतारे पत्थर, ड्राइवर समेत तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

बिलासपुर। हिर्री क्षेत्र के बेलमुंडी स्थित महावीर कोल वाशरी में कोयले की जगह पत्थर उतारने का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी में ट्रेलर ड्राइवर, कंपनी के सुपरवाइजर और ट्रेलर मालिक की मिलीभगत पाई गई है। कोल वाशरी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महावीर कोल वाशरी के अधिकारी श्रीयांस जैन ने बताया कि गुरुवार को ट्रेलर ड्राइवर राहुल बंजारे गेवरा खदान से 38 टन कोयला लोड कर वाशरी के लिए रवाना हुआ था। देर रात करीब 12 बजे ट्रेलर बेलमुंडी स्थित वाशरी पहुंचा, जहां ड्राइवर ने कोयले के बजाय पत्थर उतार दिए। सुपरवाइजर कुंदन राज ने बिना जांच के इसे ‘ओके’ कर वाहन को आगे भेज दिया।

कुछ देर बाद जब वाशरी प्रबंधन को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में कोयले की जगह पत्थर मिलने की पुष्टि होते ही प्रबंधन ने हिर्री थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रेलर ड्राइवर राहुल बंजारे, सुपरवाइजर कुंदन राज और ट्रेलर मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और इस मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS