बिलासपुर। हरियाणा से शराब लाकर शहर में खपाने वाले दो आरोपियों को आबकारी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर दूसरे राज्य से शराब लाकर यहां कम कीमत पर बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 13 लीटर हरियाणा की शराब और वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ. समीर मिश्रा ने बताया कि चुनाव के दौरान अन्य राज्यों से शराब लाने और उसकी अवैध बिक्री रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग हरियाणा से शराब मंगाकर शहर में बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए वेयर हाउस रोड पर घेराबंदी कर स्कूटी सवार शंकर रजक को पकड़ा। इसी तरह महाराणा प्रताप चौक के पास घेराबंदी कर रूषल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
दोनों आरोपियों के पास से 13 लीटर शराब बरामद की गई। इसके साथ ही उनके वाहन भी जब्त कर लिए गए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला, भूपेंद्र जामड़े, मुख्य आरक्षक नवनीत पांडेय, श्रीकांत राठौर, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, गौरव और प्रभुवन शामिल रहे।
चुनाव के दौरान तस्करी की आशंका पर कड़ी निगरानी
डॉ. समीर मिश्रा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर दूसरे राज्यों से शराब लाकर खपाने की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है। इसे रोकने के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Author: Ravi Shukla
Editor in chief