Explore

Search

March 13, 2025 1:41 am

IAS Coaching

पुल से नदी में गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर की मौत

बिलासपुर। बेलगहना क्षेत्र के खोंगसरा स्थित सरगोढ़ नदी में शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेलगहना चौकी प्रभारी भावेश शेंडे ने बताया कि ग्राम मोहाली निवासी पूर्व सरपंच प्रेमलाल धुर्वे का बेटा साहिल धुर्वे (30) खेती-किसानी करता था। शुक्रवार की दोपहर साहिल गांव के एक किसान का धान लेकर खरीदी केंद्र गया था। वहां से धान उतारकर वह ट्रैक्टर में दूसरे ट्रिप के लिए गांव लौट रहा था। इसी दौरान सरगोढ़ नदी के पुल पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पुल से नीचे जा गिरा। हादसे में साहिल का सिर पुल के नीचे पत्थर से टकरा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रेलिंग न होने से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार, सरगोढ़ नदी के पुल पर रेलिंग नहीं बनी हुई है। इसकी वजह से इस पुल पर हादसे का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर रेलिंग बनाने की मांग वे पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार को हुए इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने एक बार फिर प्रशासन से जल्द से जल्द पुल पर रेलिंग लगाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Ravi Shukla
Author: Ravi Shukla

Editor in chief

Leave a Comment

Read More