Explore

Search

October 16, 2025 9:53 am

कार से नशीली दवाओं की तस्करी: महिला गिरफ्तार

बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला, काजल कुर्रे (26), लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार थी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे घुरु क्षेत्र से पकड़ने में सफलता हासिल की। काजल की कार को भी जब्त किया गया है, जिसे उसने नशे के अवैध कारोबार से हुई कमाई से खरीदा था।

सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला और जब्त कार

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि काजल कुर्रे नशीली दवाओं के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा थी। वह विक्रांत सरकार, बुगाला, पल्लवी जांगड़े और सुच्चा सिंह जैसे अन्य आरोपियों के साथ शहर में नशीली दवाएं सप्लाई कर रही थी। पुलिस ने सुच्चा सिंह और बुगाला को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि काजल के परिवार के अधिकांश सदस्य भी इस अवैध कारोबार में शामिल थे। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल काजल से पूछताछ कर नशीली दवाओं से अर्जित संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। सीएसपी सिंह ने संकेत दिया है कि नशे के कारोबार से कमाई गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा।

टीम में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में एसपी रजनेश सिंह के निर्देशन और सीएसपी निमितेष सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अहम भूमिका निभाई। इसमें सिविल लाइन टीआई सुम्मत राम साहू, एसआई अमृत लाल साहू, अवधेश सिंह, आरक्षक पुन्नी खांडे, देवेन्द्र दुबे, राकेश बंजारे और महिला आरक्षक सुभद्रा चंद्रा शामिल रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS