Explore

Search

December 5, 2024 12:39 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

तीन सम्मानित हर व्यक्ति को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। उनके प्रयास न केवल बागपत बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में जनपद भर से असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों ने अपने अभिनव मॉडल प्रस्तुत किए जिसमें युवा वैज्ञानिक अमन कुमार के आईसीटी से सामाजिक बदलाव के मॉडल को सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलों में चयनित करते हुए सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सक्सेना ने अमन कुमार के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमन जैसे युवा वैज्ञानिक जनपद और प्रदेश के लिए गौरव हैं। उन्होंने कहा कि अमन के नवप्रवर्तन कार्य समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और बागपत जैसे छोटे जनपद को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।

जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डॉ. प्रीति शर्मा ने अमन कुमार के आईसीटी मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट को पेटेंट कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने अन्य युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने ज्ञान और प्रतिभा के जरिए नवप्रवर्तन के क्षेत्र में कदम रखें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में योगदान दें।

आईसीटी मॉडल की सफलता का सफर
अमन कुमार ने अपने आईसीटी (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी) आधारित मॉडल के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं पर काम किया है, जिनमें प्रोजेक्ट कॉन्टेस्ट 360, कांवड़ यात्रा एप, नगर निकाय निर्वाचन एप, स्वीप बागपत एप, और डिजिटल पंचायत शामिल हैं।

इन परियोजनाओं से अब तक लाखों लोग लाभान्वित हो चुके हैं। अमन ने बताया कि उनका लक्ष्य समाज में डिजिटल साक्षरता और सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक समस्याओं का समाधान करना है। उनके इन नवाचारों के चलते उन्हें यूनेस्को ग्लोबल यूथ कम्युनिटी, हंड्रेड इनोवेशन एक्सपर्ट्स, और यूनेस्को इन्क्लूसिव पॉलिसी लैब जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में स्थान मिला है।

अमन कुमार की उपलब्धियों को देखते हुए हाल ही में उनका चयन उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च युवा पुरस्कार, स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड के लिए किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सामाजिक और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा।

अमन कुमार उड़ान यूथ क्लब के अध्यक्ष हैं, जो कि विज्ञान प्रसार से संबद्ध है। यह क्लब आईसीटी आधारित सामाजिक जागरूकता अभियानों को बढ़ावा देता है और ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करता है। अमन कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य समाज में तकनीकी ज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देकर हर व्यक्ति को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। उनके प्रयास न केवल बागपत बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad