Explore

Search

January 12, 2026 1:09 pm

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव लगातार दो दिनों से कोटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे ,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी श्री श्री 108 शिवानंद महाराज जी के सानिध्य में नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की

Bilaspur.  कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव लगातार दो दिनों से कोटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी श्री श्री 108 शिवानंद महाराज जी के सानिध्य में नर्मदा जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली एवं समृद्धिकी कामना की ग्राम बरर स्थित सिद्ध बाबा आश्रम में क्षेत्र वासियों के साथ पूजा में शामिल हुए कई विकास कार्यों का भी भूमि पूजन

16नवंबर को विधायक अटल श्रीवास्तव ने किया ग्राम चपोरा में आश्रम के पास सामुदायिक भवन 6 लाख ग्राम रातखंडी सामुदायिक भवन मरार मोहल्ला में 6 लाख ग्राम केकराडीह SHG शेड का लोकार्पण 13.50 लाख ग्राम आममुंडा में मंच निर्माण 2 लाख का भूमि पूजन ग्राम दार सागर में सीसी रोड 5 लाख का भूमि पूजन किया।


अटल श्रीवास्तव के साथ लगातार दो दिनों से क्षेत्र के कांग्रेस नेता पूर्व मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला विधायक प्रतिनिधि शिवदत्त पांडे अरुण त्रिवेदी मनोहर सिंह ध्रुव कन्हैया गंधर्व राम गंधर्व मुन्नी बाई मनोज बाजपेई कपिल जैसवाल शीतल जायसवाल रवि रावत अनिल बामने रवि आशीष मिश्रा अमित गुप्ता लाल सावन यादव निर्मलकर सहित सभी ग्राम के सरपंच सभी कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ सेक्टर और जॉन के अध्यक्ष शामिल रहे 17 नवंबर को विधायक अटल श्रीवास्तव कोटा विधानसभा के गौरेला पेंड्रा के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और पूरे दिन दौरे पर रहेंगे ।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS