बिलासपुर/इनर व्हील क्लब बिलासपुर ने सांदीपनी हायर सेकेंडरी स्कूल की तीन मेधावी छात्राओं की दो साल की बकाया फीस चुकाकर उनकी शिक्षा को जारी रखने में मदद की। ये छात्राएं आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ थीं।
स्कूल की प्रिंसिपल, रुकमणी जी ने बताया कि ये छात्राएं पढ़ाई में बहुत होनहार हैं। क्लब ने इस स्कूल को एक ‘हैप्पी स्कूल’ बनाने का संकल्प लिया है और भविष्य में आने वाली किसी भी चुनौती का सामना करने का वादा किया है ताकि किसी भी बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक तंगी के कारण किसी भी प्रकार की रुकावट ना आए।
यह परियोजना इंटरनेशनल इनर व्हील के “दिशा” कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई है जिसके तहत बच्चों के चेहरे में मुस्कुराहट लाना और उसकी शिक्षा को जारी रखना ही प्रमुख सेवाकार्य निर्धारित है।
इस आयोजन में क्लब की अध्यक्ष ग्लोरिया पिल्ले,पूर्व जिला अध्यक्ष जयश्री भट्टाचार्य,उपाध्यक्ष डॉ.सुनीता चावला, सचिव डॉ. संगीता बनाफर, निदेशक असमा परवीन खान, और आईएसओ अश्विनी यादव उपस्थित थीं।
Author: Ravi Shukla
Editor in chief