Explore

Search

October 26, 2025 4:24 am

नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटित,जल्द बनेगा कालेज का अपना खुद का भवन


बिलासपुर।न्यायालय कलेक्टर  (भू आवंटन शाखा) जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ के आदेश पारित क्रमांक 3380 /भू -बंटन 20 24 दिनांक 9/9/24 रा.प्र.क्र -64 /ए –19 /2022-23 में पारित आदेश दिनांक 24 /6 /24 अनुसार आवेदक प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर   पी . डी.महंत नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी द्वारा ग्राम सकरी म.ह.नं 01प.ह.न 45 तहसील सकरी तहसील सकरी स्थित भूमि खसरा नंबर 613/1 /कुल रकबा 9.906 हेक्टेयर में से 5. 00एकड़ भूमि निस्तार मध्य से पृथक करते हुए नवीन शासकीय महाविद्यालय सकरी के भवन निर्माण हेतु निशुल्क आवंटित की गई है ज्ञात होगी महाविद्यालय भवन निर्माण हेतु  विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर तखतपुर विधानसभा विधायक के प्रयास से लगभग 4 करोड़ 65 लख रुपए स्वीकृत किए जा चुके हैं इस समाचार से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं पालकों एवं नगर निवासियों तथा महाविद्यालय के परिवार एवं जनभागीदारी अध्यक्ष श्री रवि मेहर ने आभार व्यक्त करते हुए  विधायक  धर्मजीत सिंह ठाकुर एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस समाचार से शीघ्र ही भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
वर्तमान में   यह महाविद्यालय पूर्व कन्या हाई स्कूल सकरी के जर्जर भवन में संचालित हो रही है, कुछ प्रायमरी स्कूल के कमरों को मिलाकर कॉलेज के छात्र/छात्राएं   बी ए/बीएससी बायो/ बी कॉम /  बी एस सी गणित  इन चारों संकाय  में अध्ययन रत हैं,।टीचिंग स्टॉफ  इस महाविद्यालय में आबंटित पद के अनुरूप भरा हुवा है।विगत 3वर्ष में  युवा छात्र /छात्राएं इसी महाविद्यालय में अध्ययन रत हैं और  2021से  प्रारम्भ  इस महाविद्यालय का प्रथम स्नातक बैच  2023..24में निकल चुका है।इस महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम लगभग सत प्रतिशत रहा है।भवन निर्माण हो जाने पर  इस महाविद्यालय में स्नातकोत्तर  की शिक्षा  के साथ ही  योग,  एनसीसी,खेल एवम शोध  केंद्र,  कंप्यूटर की शिक्षा   आदि  के द्वार भी खुल सकेंगे,ऐसी आशा की जा रही है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS