Explore

Search

December 5, 2025 11:55 pm

दिल्ली विश्वविद्यालय कमला नेहरू कॉलेज की प्रिंसिपल नियुक्त हुई प्रोफेसर पवित्रा भारद्वाज;कार्यभार संभाला

दिल्ली विश्वविद्यालय के कमला नेहरू कॉलेज में प्राचार्या के रूप में प्रोफेसर पवित्रा भारद्वाज ने कार्यभार संभाल लिया है । सहायक प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार मीणा ने बताया कि कमला नेहरू कॉलेज में पिछले 7 वर्षों से ऑफशियाटिंग प्रिंसिपल के रूप में प्रोफेसर कल्पना भाकुनी ने कार्यभार संभाला हैं। कमला नेहरू कॉलेज की स्थापना 1964 में हुई थी। जिसको राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) द्वारा ‘ए’ ग्रेड कॉलेजों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। वर्ष 2024 में कमला नेहरू कॉलेज को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के द्वारा देश के सर्वोच्च कॉलेज के क्रम में 43 रैंक प्राप्त हुई हैं ।

प्रोफेसर पवित्रा का शैक्षणिक और व्यावसायिक अनुभव कॉलेज को सर्वोच्च शिखर पर ले जाने के काम आएगा । उनके पास एमसीए और एमबीए की डिग्री है, जिसके साथ एमफिल भी है। इसके साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर स्टडीज इन साइंस पॉलिसी से पीएचडी की है। 2014 में उन्हें इंडो-फ्रेंच प्रोग्राम के विद्वानों के आदान-प्रदान के तहत पेरिस के फोंडेशन मैसन डेस साइंसेज डी ल’होमे में एफएमएसएच-आईसीएसएसआर फैलोशिप से सम्मानित किया गया है। उन्हें 2020 में अमेरिकी विदेश विभाग की फ़ेलोशिप भी मिली है।
शिक्षा-उद्योग संबंधों, मानव संसाधन प्रबंधन और नवाचार अध्ययन में उनकी व्यापक पृष्ठभूमि उन्हें अपने क्षेत्र में एक अग्रणी विदुषी के रूप में स्थापित करती है।भारद्वाज ने कहा: “कॉलेज को बदलाव की जरूरत है – बुनियादी ढांचे और सुविधाओं और कुछ आंतरिक मामलों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। मेरी प्राथमिकता छात्रों और संकाय के लिए एक अच्छा वातावरण सुनिश्चित करना है। हमें इन पर काम करने की जरूरत है। शिक्षण-अधिगम और अनुसंधान के लिए सर्वोत्तम अनुकूल वातावरण प्रदान करना है। उन्होंने संस्थान की प्रतिष्ठा बढ़ाने और एनआईआरएफ रैंकिंग और समग्र शैक्षणिक माहौल में सुधार के लिए लगन से काम करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।उम्मीद है कि उनकी विशेषज्ञता कमला नेहरू कॉलेज के भविष्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS