Explore

Search

November 14, 2025 1:13 am

नेशनल हाईवे सिलपहरी मे 09 गायो को ठोकर मारकर फरार आरोपी हाईवा चालक को सिरगिटटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

💥 आपरेशन प्रहार के तहत् थाना सिरगिट्टी पुलिस को मिली सफलता।

💥 सिरगिटटी पुलिस द्वारा लगातार सीसीटीव्ही फूटेज व 163 गाडियो को फिल्टर करने पर मिला आरोपी
💥 आरोपी को भिलाई दुर्ग से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त हाईवा जप्त

💥गिरफ्तार आरोपी का नामः-
विन्देश्वर देश लहरे पिता गेन्डू देश लहरे उम्र 38 साल निवासी वार्ड नंबर 5 भिलाई जिला दुर्ग

उल्लेखनीय है कि 15-16.जुलाई को रात्रि 01- 02 बजे लगभग धूमा सिलपहरी नेशनल हाईवे सिरगिटटी मे 09 गौ वंश को कोई अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे 09 गोवंशो की मृत्यु हो गई थी l प्रकरण मे अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह द्वारा तत्काल प्रकरण के अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक  उमेश गुप्ता से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरी. विजय चौधरी द्वारा टीम बनाकर थाना सिरगिट्टी द्वारा मुड़ीपार टोल व मस्तूरी टोल से 12:00 से 4:00 के बीच गुजरने वाली गाड़ियों की जानकारी ली गई, जिसमें वाहनों को फिल्टर कर 163 वाहनों की जांच की गई और सभी वाहनों के वाहन स्वामी का मोबाइल नंबर प्राप्त कर घटना के संबंध में बारीकी से पूछताछ की गई, जिसमें रात्रि लगभग 1:30 बजे एक वाहन क्रमांक CG 04 NZ 8977 की दोनों हेडलाइट मुड़ीपार टोल पर सही सलामत व मस्तूरी टोल पर एक लाइट बंद दिखाई दी संदेह होने की स्थिति पर वाहन मालिक का पता कर रायपुर जाकर वाहन को चेक किया गया जहां उसकी लेफ्ट साइड की हेडलाइट डैमेज होना पाया गया,उक्त वाहन क्रमांक के आगे गुजरे वाहन से पूछताछ करने पर घटना को नहीं देखना और पीछे गुजरे वाहन से पूछताछ करने पर घटना को देखना बताया l पुख्ता सबूत पाए जाने पर वाहन क्रमांक CG 04 NZ 8977 के चालक बिंदेश्वर लहरे निवासी भिलाई को  गिरफ्तार कर लिया गया व वाहन को जप्त कर लिया गया है l

उपरोक्त कार्यवाही में थाना सिरगिट्टी प्रभारी विजय चौधरी प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, आरक्षक मनोज बघेल , सज्जू अली, केशव मार्को, पवन बंजारे, मनीष सिंह की विशेष भूमिका रही l

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS