Explore

Search

September 20, 2024 3:13 am

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

 कोटा में गायों के साथ गौ सत्याग्रह प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा पटाखे फोड़ना और गाड़ियों के हूटर बजाए जाने कि कांग्रेस ने निंदा की

बिलासपुर: 16 अगस्त को प्रदेश व्यापी एवं जिलेव्यापी आंदोलन के तहत कोटा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव की उपस्थिति में गौ सत्याग्रह घोषित आंदोलन किया गया आंदोलन के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में गायों को इकट्ठा कर रखा था गौ सत्याग्रह इन्हीं गायों की रक्षा के लिए सुरक्षा के लिए और इनको गौठान में व्यवस्थित करने की मांग के साथ किया गया था।


जब गायों के साथ प्रदर्शनकारी एसडीएम कार्यालय के गेट पर पहुंचे तो गेट बंद था कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे और गौ वंश वहां पर चुपचाप खड़ी थी। अचानक कोटा प्रशासन के लोग गाड़ियों के सायरन बजने लगे और बम बम धमाके जैसे पटाखे छोड़ने लगे जिससे गाय डर गई और भगदड़ मच गई कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

हूटर बजाने बम फोड़ने की घटना की निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि पहले तो भारतीय जनता पार्टी सरकार कांग्रेसियों के प्रदर्शन से ही डरती थी कार्यकर्ताओं के आते ही कार्यालय को बंद कर पुलिस तैनात करती थी अब जिस गाय माता के नाम पर वोट मांग कर सरकार बनाई गई है उसे गाय माता से भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार डरने लग गई है जिसका उदाहरण कोटा प्रशासन में देखने को मिला प्रदेश प्रवक्ता अभय राय ने कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है इसकी शिकायत जिलाधीश बिलासपुर से की जावेगी वहीं विधायक अटल श्रीवास्तव इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी पत्र लिखकर लेंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना ना घटे।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad