Explore

Search

December 22, 2024 9:53 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

आईएएस बनी सुरभि श्रीवास्तव का जनपद आगमन पर स्वागत

छत्तीसगढ़।2024 बेच की आईएएस अधिकारी सुरभि श्रीवास्तव के ननिहाल सुल्तानपुर पहुँचने पर गाँव घर के लोगो एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ,लायंस क्लब मिड टाऊन, और जिला सुरक्षा संगठन ने सुल्तानपुर जोरदार स्वागत किया और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के भी नारे लगाये ।सुरभि श्रीवास्तव एचबीटीआई कानपुर से बीटेक कंप्यूटर साइंस से बीटेक* करने के बाद पिछले वर्ष यूपी पीसीएस में दिव्यांग और पुनर्वास अधिकारी के पद पर चयन हुआ। सुरभि अपने दूसरे प्रयास सिविल सर्विस में देश में 56वां स्थान लाकर जनपद का नाम रोशन किया। सुरभि श्रीवास्तव जनपद के प्रसिद्ध अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव की भांजी है। इसका ननिहाल जयसिंह पुर तहसील के माधवपुर छतौना गांव में है ।

सुरभि अपने चयन के लिए अपने पिता जगदीश श्रीवास्तव और माता श्रीमती अर्चना जी को दियाहै दिव्यांग कल्याण अधिकारी पद पर रहते हुए समाज में दिव्यांगो के प्रति भेदभाव को दूर करने के लिए इनका चिंतन भी आईएएस बनने की एक प्रेरणा बना। समाज के वंचित वर्ग तक शासन की योजनाओं का न्याय पूर्वक अनुपालन कराना मेरा प्रथम उद्देश्य होगा। रेड क्रॉस सुलतानपुर के चेयरमैन डॉ डीएस मिश्रा नेसुरभि को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया


जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष ला00बलदेव सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन डॉ अनिल पाण्डेय ने कहा देश को प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए आईएएस की महती भूमिका है।
लायंस क्लब की अध्यक्ष ला0 भारती पुरी और मंजीत कौर ने अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में रेड क्रॉस के सह सचिव चंद्र भान सिंह ,प्रीति साहू , आनंद गुप्ता, नसीम अहमद संतोष मिश्र आदि लोग उपस्थित थे।

CBN 36
Author: CBN 36

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad