*मलेरिया और डायरिया ने मासूम बच्चों को निगल लिया,इससे बड़ी लापरवाही की बात क्या होगी सरकार के लिए—
*नहीं थम रहा है बिलासपुर में मलेरिया और डायरिया का प्रकोप,ख़ानापूर्ति में लगी है सरकार-
*बिलासपुर में मलेरिया को लेकर हाईअलर्ट*
बिलासपुर। बिलासपुर में मलेरिया से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई है और मलेरिया फैलता जा रहा है पहले बस्तर में ही फैलता था अब बिलासपुर में मलेरिया अपने पैर पसार लिए है और मासूम बच्चों को निगल रहा है। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही सामने आ रही है किसी भी प्रकार से मलेरिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है,ज़िले का स्वास्थ्य अमला अपने प्रयासों में असफल हो गया है और ज़िले में मलेरिया को लेकर हाई अलर्ट जारी हो गया है।अब तक क्या कर रही थी सरकार पहले से क्यों नहीं व्यवस्था किया जिससे क़ाबू में किया जा सके।
उन्होंने कहा सत्ताधारी नेता फ़ुल मालाएँ पहन रहे है और जगह जगह स्वागत करा रहे है मासूम जनता की कोई सुध नहीं है।ज़िले के संवेदनशील क्षेत्र कोटा,केंदा बेलगेहना,केंदा और अन्य क्षेत्र जहां मलेरिया फैला हुआ है सरकार की व्यवस्था चरमरा गई है।
बिलासपुर ज़िले में पाँच सौ से भी अधिक मरीज़ डायरिया से पीड़ित है और हॉस्पिटल में तो बिस्तर भी नहीं बच पा रहे है इतने मरीज़ भर्ती हो गये है और सरकार का प्रयास पर्याप्त नहीं हुआ है जिसके चलते इतना डायरिया फैल गया है।दूषित पानी से जो समस्या आ रही है उससे बिलासपुर में सभी परेशान है और ग्रामीण क्षेत्र में स्तिथि में नियंत्रण मुश्किल है इसलिए ये बीमारी और फैलती जा रही है।
बिलासपुर ,रतनपुर,बिल्हा,बेलतरा और कोटा क्षेत्र में ज़्यादा मरीज़ मिल रहे है।सरकार केवल अब खानापूर्ति कर रही है क्योंकि सरकार ने पहले से ही कोई सही कदम नहीं उठाया,इसलिए ये स्तिथि सामने आयी है।एक बच्चे की मौत की भी जानकारी मिली थी जिसमे जाली गाँव का बच्चा था और उस गाँव में काफ़ी हद तक ये फैला हुआ था।