Explore

Search

October 23, 2025 11:01 am

सकरी में 50 से अधिक डायरिया की चपेट में

 

बिलासपुर:। । बिलासपुर के सकरी में 50 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ गये है सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम मौक़े पे पहुँच कर मरीजों का इलाज कर रही है।

नलों से आ रहे गंदा पानी पीने से लोगों की तबियत बिगड़ रही है। सकरी क्षेत्र के 50 से अधिक लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं। एक ही परिवार के 3 से 4 लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या रही है, लेकिन बच्चों की हालत ज्यादा खराब हो रही है। लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ने की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी लोगों को दवा वितरण किया गया है। साथ ही कुछ लोगों को अस्पताल भी भेजा गया है।

सकरी क्षेत्र के अटल आवास में रहने वाले लोगों को उल्टी और दस्त की समस्या पिछले दो दिनों से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र का सर्वे किया है और घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के मुताबिक स्थिति कंट्रोल में है। टीम ने आसपास से पानी का सैंपल कलेक्ट किया है।स्वस्थ विभाग का कहना है कि विभाग इस समस्या को लेकर सजग है और शिविर लगाकर लोगों की जांच कर रही है||

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS