Explore

Search

December 26, 2024 4:56 pm

IAS Coaching
लेटेस्ट न्यूज़

शराबी नहीं, आरक्षक घायल को ले जा रहा था अस्पताल,बाइक हटाने की बात पर शराबी ने आरक्षक से की मारपीट

 बिलासपुर.। दिनांक 26 जून को रतनपुर dial 112 को सूचना मिली थी कि ग्राम पूडु में लड़ाई झगड़ा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति घायल है। उस व्यक्ति को 112 आरक्षक 1044 महेंद्र राजवाड़े द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। इसी बीच इतवार सिंह पैकरा नामक एक व्यक्ति द्वारा अपने मोटरसाइकिल को बीच रास्ते पर खड़ा किया गया था , जिसे 112 आरक्षक द्वारा उसे मोटरसाइकिल हटाने को कहा गया इस पर अत्यधिक शराब सेवन किये हुए उस व्यक्ति ने तैश में आकर 112 आरक्षक से मारपीट की । इस पर रतनपुर थाने में प्रार्थी आरक्षक महेंद्र राजवाड़े के द्वारा इतवार सिंह पैकरा के ख़िलाफ़ FIR 470/24 धारा 186 353 332 294 दर्ज कराया गया है ।कुछ समाचार एवं पोर्टलों में यह दिखाया जा रहा है कि वह शराबी व्यक्ति घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जा रहा था, तब 112 आरक्षक ने उससे मारपीट की है। रतनपुर पुलिस ने इस बारे में स्पष्ट किया है कि जो ख़बरें चल रही है वह ग़लत है बल्कि उस घायल व्यक्ति को 112 आरक्षक के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था।

CBN 36
Author: CBN 36

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad