Explore

Search

October 24, 2025 4:23 pm

कंट्रेक्टर से 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते नगर निगम कोरबा के 2इंजिनियर पकड़ाए

नगर निगम कोरबा के दो इंजिनियर को कंट्रेक्टर से 35 हजार रूपये लेने के आरोप में ए सी बी की टीम ने गिरफ्तार किया है.

– आरोपी डी.सी. सोनकर ने नगर निगम क्षेत्र कोरबा में  ठेकेदार मानक साहू निवासी गोरहा पारा कोरबा द्वारा निर्माण कार्य से सम्बंधित उपयोग भुगतान किए गए रनिंग बिल व फाइनल बिल की राशि करीब 21 लाख रुपये में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की गई थी जो कुल 42000 रुपये होती थी…प्रार्थी द्वारा इस बात की शिकायत एसीबी बिलासपुर में किए जाने पर शिकायत का सत्यापन पश्चात्  आरोपी ड़ी सी सोनकर द्वार 42000 की जगह 35000 रुपये लेने हेतु सहमती दी गई जिसपर आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार करने की योजना बना ..आज मंगलवार को प्रार्थी जब आरोपी सोनकर को 35000 रुपये की रिश्वत देने निगम कार्यालय कोरबा गया तो आ रोपी सोनकर ने अपने सब इंजीनियर देवेंद्र स्वर्णकार को दर्री जोन कार्यालय में देने हेतु प्रार्थी को कहा जिसपऱ प्रार्थी द्वारा आ रोपी देवेंद्र को 35000 रुपये की रिश्वत देने के लिए दर्री जोन कार्यालय में देने पर रिश्वत की रकम देते हुए उसे पकड़ा गया.

.दोनों अरोपी को अभिरक्षा में लेकर उनके विरुद्ध धारा 7,12पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाहियां की जा रही है..

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS