Explore

Search

January 31, 2026 10:04 pm

आईजी रेंज के विज़न पर एसएसपी का सटीक एक्शन,सशक्त ऐप से टूटा वाहन चोर गिरोह का नेटवर्क, ट्रैक्टर सहित 8 चोरी के वाहन बरामद

आईजी का सशक्त ऐप बना कार्रवाई की रीढ़,ऑपरेशन बाज में फंसा वाहन चोर गिरोह,करीब 4 लाख की संपत्ति पुलिस के कब्जे में

एसएसपी पटेल ने की अपील किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या चौकी को दें, घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाएं

मुंगेली छत्तीसगढ़ ।पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज आईपीएस रामगोपाल गर्ग के दूरदर्शी विज़न और तकनीक आधारित पुलिसिंग की नीति तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस भोजराम पटेल की सख्त कार्यशैली व प्रभावी क्रियान्वयन का असर एक बार फिर सामने आया है।छत्तीसगढ़ पुलिस के सशक्त ऐप की मदद से मुंगेली पुलिस ने एक संगठित वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टर सहित कुल 08 चोरी के वाहनों को बरामद किया है।

संपत्ति अपराधों पर आईजी रेंज की कड़ी निगरानी

आईजी रेंज रामगोपाल गर्ग के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों पर विशेष फोकस करते हुए रेंज स्तर से निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एसएसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों, साइबर सेल एवं फील्ड यूनिट को एक साझा प्लेटफॉर्म पर जोड़ते हुए त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की गई।

आईजी का सशक्त ऐप बना कार्रवाई की रीढ़

सशक्त ऐप के माध्यम से चोरी गए वाहनों का डेटा तत्काल साझा होते ही थाना लोरमी सिटी कोतवाली एवं थाना फास्टरपुर में दर्ज मामलों को आपस में लिंक किया गया। तकनीकी विश्लेषण एवं पुलिस के विश्वसनीय मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध वैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई।

ऑपरेशन ‘बाज’ में फंसा वाहन चोर गिरोह

एसएसपी भोजराम पटेल द्वारा संचालित ऑपरेशन ‘बाज’ के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर 01 ट्रैक्टर (महिंद्रा युवो 275 डीआई) एवं 07 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मुंगेली व्यापार मेला, बघमार मेला सहित अन्य स्थानों पर की गई कई वाहन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी

गिरफ्तार आरोपियों में देवप्रसाद बर्मन निवासी हरदीडीह दिलेश सप्रे निवासी हरदीडीह पवन जगत, निवासी हरदीडीह मनीष साहू निवासी राजपुर सहित विधि से संघर्षरत बालक शामिल है।बरामद वाहनों की अनुमानित कुल कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।

आरोपियों के खिलाफ थाना लोरमी सिटी कोतवाली एवं थाना फास्टरपुर में धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस संपूर्ण कार्रवाई में साइबर सेल एवं संबंधित थाना प्रभारियों सहित पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही।

आईजी रेंज गर्ग का स्पष्ट संदेश

मुंगेली पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि आईजी रामगोपाल गर्ग की टेक्नोलॉजी आधारित पुलिसिंग नीति और एसएसपी भोजराम पटेल की मैदान में सख्त व संवेदनशील कार्यप्रणाली के चलते अपराधियों के लिए जिला अब सुरक्षित ठिकाना नहीं रह गया है।

एसएसपी की जनता से अपील

एसएसपी भोजराम पटेल ने आम नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या चौकी को दें तथा घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से स्थापित करें।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS