बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर से 31 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हुए तीन कर्मियों को सम्मानपूर्वक भावभीनी विदाई दी गई। यह कार्यक्रम मुख्यालय स्थित सीएमडी कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागाध्यक्ष, श्रम संघों के प्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कर्मियों को शाल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मानित किया गया तथा समस्त देयकों का चेक प्रदान किया गया।
सेवानिवृत्त होने वालों में उमेश कुमार गुप्ता, वरीय प्रबंधक (खनन), भूमिगत खदान विभाग प्रेम सिंह कालवी, कार्यालय अधीक्षक ए-1, उत्खनन विभाग तथा श्रीमती अनिता कड़वे, लिपिक ग्रेड-1, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) सचिवालय शामिल हैं।
निदेशक (मानव संसाधन) बिरंची दास ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपनी कार्यकुशलता, निष्ठा और समर्पण के बल पर एसईसीएल को निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। उनके योगदान को कंपनी सदैव स्मरण रखेगी। उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं सुखद पारिवारिक जीवन की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी एसईसीएल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी में कार्य करना उनके लिए गर्व का विषय रहा। उन्होंने बताया कि एसईसीएल में अधिकारी एवं कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करते हैं और प्रत्येक दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन एवं सेवानिवृत्त कर्मियों का परिचय उप प्रबंधक (राजभाषा) श्रीमती सविता निर्मलकर द्वारा किया गया।
प्रधान संपादक


