Explore

Search

January 31, 2026 4:05 pm

हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कार्यालय का कुलपति ने किया उद्घाटन

वर्धा, 31 जनवरी, 2026। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के कार्यालय का उद्घाटन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने 26 जनवरी को किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षक समुदाय को आशीर्वचन प्रदान करते हुए शिक्षक संघ पर अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया।

प्रथमा भवन परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र गादेवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमरेन्द्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव डॉ. मुन्नालाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ. अनिर्वाण घोष सहित कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राकेश कुमार मिश्र, डॉ. सतीश पावड़े, डॉ. श्रीनिकेत मिश्र मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त आवासीय लेखक डॉ. क्षमा कौल, डॉ. रामानुज अस्थाना डॉ. एच. ए. हुनगुंद डॉ. जयंत उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक सिंह डॉ. जगदीश नारायण तिवारी, डॉ. राजीव रंजन राय डॉ. वरुण उपाध्यक्ष, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे हिंदी अधिकारी राजेश यादव तथा धनंजय सहित अन्य शिक्षकगण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

गौरतलब है कि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी, जबकि इसका पंजीकरण वर्ष 2017 में किया गया। शिक्षक संघ का कार्यालय प्रथमा भवन प्रांगण में स्थित है। शिक्षक संघ विश्वविद्यालय के शिक्षकों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS