Explore

Search

January 31, 2026 4:05 pm

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा जिले की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी ,आम नागरिकों से अपील सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक करे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

रायगढ़, 30 जनवरी।सोशल मीडिया पर श्री सत्यनारायण बाबा जी के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी और वीडियो पोस्ट करने के मामले में रायगढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोरबा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरोज रात्रे पिता राम लकेश्वर रात्रे (उम्र 32 वर्ष), निवासी सलिहाभांठा, थाना उरगा, जिला कोरबा द्वारा फेसबुक अकाउंट से श्री सत्यनारायण बाबा जी को लेकर अभद्र एवं निंदनीय वीडियो पोस्ट साझा की गई थी। इस संबंध में लिखित शिकायत प्राप्त होने के बाद मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ आईपीएस शशि मोहन सिंह के संज्ञान में लाया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी कोतरारोड़ को अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में थाना कोतरारोड़ एवं साइबर थाना की संयुक्त टीम द्वारा अपराध क्रमांक 29/2026, धारा 353, 299 भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

साइबर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद एक टीम कोरबा रवाना हुई। कोरबा पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री साझा करने में प्रयुक्त विवो मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।

थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में मामले की विवेचना जारी है। साथ ही अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में स्थापित सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने आम नागरिकों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं श्री अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतरारोड़ एवं साइबर थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS