बिलासपुर।सामाजिक कार्यों में सक्रिय स्वयं सिद्धा फाउंडेशन द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतराई, संकुल भरारी में एक कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय को 43 इंच का स्मार्ट टीवी, विद्यार्थियों के लिए स्वेटर एवं सीलिंग फैन प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोनल पुलिस अधीक्षक बिलासपुर दीपमाला कश्यप रहीं। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा एवं नवीन चंद्र दुबे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जोनल एसपी दीपमाला कश्यप ने विद्यार्थियों से संवाद किया और मोबाइल के सीमित व सकारात्मक उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोबाइल का अत्यधिक उपयोग बच्चों के भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता है। बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई को प्राथमिकता देने और अनुशासन में रहने की सीख दी।
फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्था का उद्देश्य सामाजिक उत्थान के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत कई बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे तथा स्मार्ट बोर्ड की कमी के कारण तकनीकी शिक्षा प्रभावित हो रही थी। इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट टीवी, स्वेटर एवं आगामी गर्मी को देखते हुए सीलिंग फैन प्रदान किए गए।

इस अवसर पर रीता यादव मेड इन इंडिया ग्रुप मीना शाक्य मिसेज इंडिया 2021अभिलाषा झा मिसेज इंडिया 2025 संतोष सूर्यवंशी सरपंच प्रधान पाठक रियाज खान प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका सुनीता रामटेके शिक्षक प्रदीप हालदार, डॉ. एकता साहू आर्य सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन एवं आभार प्रदर्शन शाला प्रबंधन द्वारा किया गया।
वहीं दूसरी ओर, स्वयं सिद्धा फाउंडेशन आश्रयनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी यूथ नेशनल एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा बिलासपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए सामाजिक निरीक्षण एवं जनसंपर्क के दौरान यह तथ्य सामने आया कि नाबालिगों एवं युवाओं द्वारा नशे में प्रयुक्त सामग्री जैसे रोलिंग पेपर गो-गो स्मोकिंग कोन परफेक्ट रोल आदि खुलेआम चाय ठेलों पान दुकानों किराना स्टोर्स कैफे एवं सार्वजनिक स्थलों पर बेची जा रही है।
संगठनों का कहना है कि इन उत्पादों का उपयोग गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों के सेवन में किया जा रहा है, जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है और अपराध, हिंसा व सामाजिक अव्यवस्था को बढ़ावा मिल रहा है। यह स्थिति नाबालिगों के स्वास्थ्य और सार्वजनिक शांति के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है।
मौजूदा हालात को देखते हुए सामाजिक संगठनों द्वारा बिलासपुर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को नाम ज्ञापन सौंपकर त्वरित प्रशासनिक एवं वैधानिक कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान शिक्षिका प्रकाशिनी डेविड सहित संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रधान संपादक


