Explore

Search

January 31, 2026 5:34 pm

स्मार्ट बोर्ड से होगी बच्चों की पढ़ाई, स्वयं सिद्धा फाउंडेशन आया आगे

बिलासपुर। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सामाजिक सहभागिता निभा रही स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने एक बार फिर शिक्षा के उन्नयन की दिशा में सराहनीय पहल की है। इसी कड़ी में फाउंडेशन द्वारा मोहतराई स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड, विद्यार्थियों के लिए स्वेटर तथा विद्यालय परिसर के लिए सीलिंग फैन प्रदान किए गए। इस पहल से न केवल बच्चों की पढ़ाई को तकनीकी रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा, बल्कि ठंड और गर्मी के मौसम में उन्हें बेहतर सुविधा भी मिलेगी।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जोनल एसपी बिलासपुर दीपमाला कश्यप रहीं। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए मोबाइल के उपयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की। जोनल एसपी ने बच्चों को मोबाइल का सीमित और सही उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में मोबाइल एक उपयोगी साधन है, लेकिन इसका अत्यधिक और गलत उपयोग बच्चों के भविष्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बेहतर भविष्य के लिए पढ़ाई को प्राथमिकता देना जरूरी है। उन्होंने मोबाइल के दुष्प्रभावों के साथ-साथ अनुशासन और समय प्रबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वयं सिद्धा फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा एवं नवीन चंद्र दुबे उपस्थित रहे। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वयं सिद्धा फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों तक पहुंचकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ठोस एवं प्रभावी कार्य करना है। उन्होंने बताया कि जानकारी मिली थी कि विद्यालय के कई विद्यार्थियों के पास ठंड के मौसम में पहनने के लिए स्वेटर नहीं हैं और स्मार्ट बोर्ड के अभाव में आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाने में कठिनाई हो रही है। इन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फाउंडेशन ने सामग्री उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। वहीं गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालय के लिए सीलिंग फैन भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान गांव के जनप्रतिनिधियों और शिक्षकों ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर रीता यादव, मीना शाक्य, अभिलाषा झा, सरपंच संतोष सूर्यवंशी, शाला के प्रधान पाठक रियाज खान, प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका सुनीता रामटेके, शिक्षक प्रदीप हालदार, डा. एकता साहू आर्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन विद्यालय की शिक्षिका प्रकाशिनी डेविड द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ किया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS