नारी शक्ति एवं नशा मुक्ति अभियान,ऑपरेशन उपहार,सड़क सुरक्षा मितान योजना,स्वरोजगार योजना विजय श्री फाउंडेशन बना आकर्षण का केंद्र
जांजगीर-चांपा।पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय पाण्डेय के नेतृत्व में जांजगीर-चांपा पुलिस विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रस्तुत की गई जनजागरूकता झांकी ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
एसपी श्री पाण्डेय की पहल पर पहली बार पुलिस विभाग द्वारा जनहितकारी योजनाओं को एकीकृत रूप में झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया जिसे परेड ग्राउंड स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान आम नागरिकों से व्यापक सराहना मिली।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप तथा सीएसपी जांजगीर योगिता बाली खापर्डे के समन्वय से झांकी का संपूर्ण आयोजन किया गया। झांकी में जिले की महिला कमांडो टीम की प्रभावशाली भागीदारी रही जिनमें जांजगीर बाजार पारा भीमा तालाब जर्वे कोटमीसोनर चांगेरी अकलतरा साकर, चांपा कोसमदा एवं अमोरा क्षेत्र की महिला कमांडो शामिल थीं।एसपी विजय पाण्डेय के मार्गदर्शन में झांकी के माध्यम से पुलिस की चार प्रमुख प्राथमिकताओं को प्रदर्शित किया गया जो आकर्षण का का केन्द्र रही ।
नारी शक्ति एवं नशा मुक्ति अभियान

महिला कमांडो टीम की सशक्त उपस्थिति के जरिए समाज में नशा मुक्ति एवं महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। यह टीम अवैध शराब बिक्री पर निगरानी रखते हुए समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रही है।

ऑपरेशन उपहार
एसपी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया जा रहा है तथा निःशुल्क हेलमेट वितरण कर दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास किया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा मितान योजना

इस योजना के तहत दुर्घटना पीड़ितों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने की पुलिस की संवेदनशील पहल को दर्शाया गया, जिसमें मददगार नागरिकों को राहवीर योजना के अंतर्गत सम्मानित किया जाता है।
स्वरोजगार योजना विजय श्री फाउंडेशन

एसपी की पहल से आदिवासी गोड़ समाज के लोगों को फिनाइल निर्माण, कार वॉश जैसे कार्यों से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, जिससे वे शराब निर्माण जैसे कार्यों से दूर हो रहे हैं।गणतंत्र दिवस समारोह में जांजगीर-चांपा पुलिस की इस जनजागरूकता झांकी को निर्णायक मंडल द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस और समाज के बीच मजबूत होते विश्वास का प्रतीक मानी जा रही है।
प्रधान संपादक


