Explore

Search

January 25, 2026 8:26 pm

थाने के पास हुई चोरी, 12 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सरकण्डा थाना क्षेत्र में थाने के पास स्थित एक डेलीनीड्स दुकान में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सरकण्डा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई नकदी का अधिकांश हिस्सा बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।


सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि रामनगर चिंगराजपारा निवासी नवीन साहू (19) अपने घर के सामने डेलीनीड्स एवं चाय दुकान का संचालन करता है। नवीन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 20 और 21 जनवरी की दरम्यानी रात वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर में सो गया था। दुकान के गल्ले में करीब 12 हजार रुपए नकद रखे थे। सुबह दुकान खोलने पर गल्ले से पूरी नगदी गायब मिली। प्रारंभिक जांच में छत के रास्ते दुकान में प्रवेश कर चोरी किए जाने की आशंका जताई गई। शिकायत के बाद सरकण्डा पुलिस ने तत्काल मौके का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रामनगर चिंगराजपारा निवासी साहिल गंधर्व (19) अचानक बिना किसी स्रोत के अनाप-शनाप खर्च कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेह के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा और संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने डेलीनीड्स दुकान में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की गई रकम में से नौ हजार 100 रुपए नकद जब्त किए गए।

हत्या के मामले में जा चुका है जेल
पुलिस के अनुसार आरोपी साहिल गंधर्व आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ पूर्व में थाना सरकण्डा में हत्या का मामला दर्ज है, जिसमें वह जेल जा चुका है। जमानत पर रिहा होने के बाद भी वह मोहल्ले में आए दिन लोगों से बदसलुकी करता था और धमकाने की शिकायतें मिलती रही हैं। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS