बिलासपुर। आईपीएल और बिगबैश जैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी पर शिकंजा कसते हुए सिविल लाइन पुलिस ने फरार चल रहे एक खाईवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोबाइल फोन के माध्यम से क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने उसे नेहरू चौक के पास घेराबंदी कर दबोचा। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद जब्त किए गए हैं। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

सिविल लाइन सीएसपी निमितेष सिंह ने बताया कि छह जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि आयुष अग्रवाल नामक व्यक्ति महाराणा प्रताप चौक, व्यापार विहार क्षेत्र के आसपास घूम-घूमकर मोबाइल फोन के जरिए क्रिकेट सट्टा खिला रहा है। सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वह तेजी से आगे बढ़ने लगा, जिस पर पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान आयुष अग्रवाल के मोबाइल फोन की तलाशी ली गई, जिसमें आईपीएल और बिगबैश जैसे क्रिकेट मुकाबलों से जुड़े ऑनलाइन सट्टा लेन-देन के सबूत मिले। इसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 7(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दयालबंद निवासी सैंकी सलूजा भी इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। आयुष की गिरफ्तारी के बाद से सैंकी सलूजा फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि फरार आरोपी सैंकी सलूजा नेहरू चौक क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथी के साथ मिलकर आईपीएल और बिगबैश जैसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान मोबाइल फोन के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक आईफोन सहित दो मोबाइल और दो हजार रुपये नकद जब्त किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और मामले में आगे भी कार्रवाई की जाएगी।
प्रधान संपादक

