Explore

Search

January 19, 2026 1:19 pm

सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं, नागरिक जिम्मेदारी भी: जया किशोरी

छत्तीसगढ़ बिलासपुर।यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर बिलासपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में पिछले दिनों एक कथा कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर पहुँचीं प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर आम नागरिकों से जागरूक होने की अपील की।इस दौरान उनके साथ एएसपी ट्रैफ़िक रामगोपाल करियारे भी मौजूद रहे।

जया किशोरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा अभियान देशभर में चल रहा है, लेकिन इसे केवल प्रशासन के भरोसे सफल नहीं बनाया जा सकता। जब तक आम नागरिक स्वयं यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे, तब तक सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी न करना और निर्धारित यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। उन्होंने विदेशों का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह हम बाहर के देशों में ट्रैफिक नियमों को लेकर सजग रहते हैं, वैसी ही जागरूकता यदि अपने देश में भी अपनाएँ तो भारत और अधिक सुंदर व सुरक्षित बन सकता है।

जया किशोरी ने कहा कि यातायात नियमों का पालन केवल स्वयं के लिए नहीं, बल्कि परिवार और देश की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि जो पुलिसकर्मी और यातायात कर्मचारी त्योहारों और निजी सुख-दुख से दूर रहकर जनता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, उनका परिश्रम तभी सार्थक होगा जब नागरिक नियमों का ईमानदारी से पालन करें।

उन्होंने आम नागरिकों से कहा कि हमारी सुरक्षा ही देश की सुरक्षा है और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता ही दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी उपाय है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS