बिलासपुर। तालापारा के मिनीमाता नगर में एक युवक के साथ मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने पहले डर और बाद में समझौता हो जाने के कारण रिपोर्ट नहीं कराई थी। अब वीडियो वायरल कर धमकी दिए जाने पर वह परिजनों के साथ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

तालापारा में रहने वाले पप्पी घृतलहरे (21) रोजी-मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि शनि ठाकुर और आदित्य बीड़िका से उसका पुराना विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर दोनों उससे मनमुटाव रखते थे और कई बार अकेले मिलने पर जान से मारने की धमकी भी दे चुके थे। डर के कारण वह पहले पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर सका। पप्पी ने बताया कि 12 जनवरी की दोपहर करीब 12.40 बजे वह घर से सामान लेने दुकान जा रहा था। जैसे ही वह मिनीमाता नगर जोड़ा जैतखाम के पास पहुंचा, तभी शनि ठाकुर, आदित्य बीड़िका, भोला और उनके अन्य साथी वहां मिल गए। सभी ने उसे रोककर गालियां देना शुरू कर दिया। जब उसने गाली देने से मना किया, तो सभी आरोपियों ने मिलकर हाथ-मुक्के, बेल्ट और पाइप से उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसे जमीन पर पटक दिया और लात-बेल्ट से मारते रहे। मारपीट में पप्पी के होंठ, बाएं हाथ के अंगूठे, पीठ, सिर, दाहिने हाथ की भुजा सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। घटना के बाद वह थाने पहुंचा और मुलाहिजा भी कराया गया। हालांकि, मोहल्ले का मामला होने और दोनों पक्षों के परिजनों के बीच समझौता हो जाने के कारण उस समय रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई। पीड़ित का आरोप है कि समझौते के बावजूद आरोपियों ने मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और उसे लगातार धमकियां दे रहे हैं। गुरुवार को भी आरोपियों ने उसे धमकाते हुए कहा कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
प्रधान संपादक

