Explore

Search

January 19, 2026 2:48 pm

25 लाख की स्पोर्ट्स बाइक पर मोडिफाइड साइलेंसर, कोर्ट ने लगाया 10 हजार का जुर्माना

बिलासपुर। शहर में तेज आवाज फैलाकर आम लोगों को परेशान करने और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी अभियान के तहत करीब 25 लाख रुपये की महंगी स्पोर्ट्स बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर तेज रफ्तार में घूम रहे एक युवक को यातायात पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने विधिवत कार्रवाई करते हुए मामले को न्यायालय में पेश किया, जहां सुनवाई के बाद युवक को 10 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया गया।


यातायात पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में शहर की सड़कों पर कुछ युवा वर्ग महंगी स्पोर्ट्स बाइक और बुलेट जैसे दोपहिया वाहनों में तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि आम नागरिकों, बुजुर्गों और बच्चों में भय और असुविधा का माहौल भी बन रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि मोडिफाइड साइलेंसर पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं और इस तरह के बदलाव मोटरयान अधिनियम का सीधा उल्लंघन हैं। उन्होंने कहा कि तेज आवाज वाले साइलेंसर से न सिर्फ शांति भंग होती है, बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अग्रसेन चौक पर पाइंट ड्यूटी में तैनात उप निरीक्षक पीलू मंडावी, आरक्षक यासीन और धुरी की टीम ने एक स्पोर्ट्स बाइक को रोका। बाइक से अत्यधिक तेज आवाज निकल रही थी और चालक तेज गति से वाहन चला रहा था। जांच करने पर पाया गया कि बाइक में मोडिफाइड साइलेंसर लगाया गया है। इसके बाद बाइक चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मामला न्यायालय भेजा गया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद संबंधित वाहन चालक को 10 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया। साथ ही भविष्य में इस तरह का नियम उल्लंघन न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में ध्वनि प्रदूषण फैलाने और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे शौक के नाम पर कानून न तोड़ें और सुरक्षित व नियमबद्ध तरीके से वाहन चलाएं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS