Explore

Search

January 19, 2026 3:09 pm

गंभीर अपराधों में देरी नहीं, समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश,आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक ली

गंभीर प्रकृति के अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं ,रेंज के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के प्रयासों की सराहना

बिलासपुर।पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने वर्ष 2026 की पहली अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए रेंज के सभी जिलों को सख्त, लक्ष्य आधारित एवं समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंभीर प्रकृति के अपराधों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक देरी स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में रेंज अंतर्गत लंबित गंभीर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध, गुम इंसान, मर्ग, विभागीय जांच, समंस-वारंट तामीली तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की विस्तृत समीक्षा की गई।

आईजी डॉ. शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2025 में पूर्व वर्षों की तुलना में रेंज में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, चोरी तथा महिला एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने वर्ष 2026 के लिए अपराध नियंत्रण, त्वरित विवेचना, शिकायतों के निराकरण तथा गुम इंसान प्रकरणों में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करते हुए मासिक समीक्षा के आधार पर परिणाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी को प्राथमिकता बताते हुए राजपत्रित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से सतत प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

आईजी संजीव शुक्ला ने कहा कि महिला एवं बाल अपराधों में संवेदनशीलता के साथ त्वरित संज्ञान लेकर तय समय-सीमा में कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। पर्यवेक्षण अधिकारियों को थाना एवं चौकी स्तर पर लंबित मामलों की प्रतिदिन समीक्षा कर विवेचकों को मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए गए।

संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए गश्त-पेट्रोलिंग बढ़ाने, आदतन अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा जुआ-सट्टा, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने पर भी जोर दिया गया।

आईजी डॉ. शुक्ला ने पुलिस बल में अनुशासन, जवाबदेही और नेतृत्व क्षमता को सर्वोपरि बताते हुए किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ आंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही मनोज खिलारी, पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा उमेश कश्यप, प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री अंशिका जैन बिलासपुर तथा पुलिस महानिरीक्षक रेंज कार्यालय से उप पुलिस अधीक्षक विवेक शर्मा उपस्थित रहे।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS