Explore

Search

January 19, 2026 6:54 pm

विप्र युवा मंच का संक्रांति महोत्सव आज, समाज के सदस्य करेंगे विमर्श

बिलासपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज का भव्य संक्रांति महोत्सव गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन विप्र युवा मंच, खारंग परिक्षेत्र के तत्वावधान में शहर के अशोक नगर स्थित अशोक वाटिका में संपन्न होगा। महोत्सव के तहत स्नेह सम्मेलन, सामाजिक परिचर्चा और भोजन प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का संगम देखने को मिलेगा।


आयोजन की जानकारी देते हुए विप्र युवा मंच के पदाधिकारियों हरीश शर्मा, ब्रजेश शास्त्री, आलोक रंजन पाण्डेय, सृजन शर्मा और प्रदीप पाण्डेय ने बताया कि यह कार्यक्रम विक्रम संवत 2082, माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के लोगों को एक मंच पर लाकर आपसी समन्वय, संवाद और सामाजिक चेतना को मजबूत करना है। महोत्सव में खारंग परिक्षेत्र के विभिन्न गांवों और नगरों से सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होंगे। इनमें बिलासपुर, सरकंडा, बिरकोना, बैमा, नगोई, डंगनिया, खैरा, उर्तुम, कोनी, सेमरताल, सेंदरी, गतौरी, जलसो, भरारी, चुमकवां, मोहतराई, सिंघरी, लखराम, अकलतरी, बाम्हू सहित पूरे परिक्षेत्र के विप्रजन शामिल रहेंगे। बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, युवा और महिलाएं कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम के दौरान स्नेह सम्मेलन के साथ एक महत्वपूर्ण सामाजिक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय वर्तमान परिदृश्य में छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज की भूमिका और उसका भविष्य होगा। इस परिचर्चा में समाज की वर्तमान स्थिति, चुनौतियों और भावी दिशा पर विचार-विमर्श किया जाएगा। आयोजकों का कहना है कि इस तरह के आयोजन समाज को नई दिशा देने और युवाओं को सामाजिक दायित्वों से जोड़ने में सहायक होते हैं। इसके अलावा सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन प्रसादी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे आपसी आत्मीयता और भाईचारे की भावना और प्रगाढ़ हो सके। विप्र युवा मंच ने खारंग परिक्षेत्र के सभी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS