Explore

Search

January 19, 2026 6:55 pm

लोहड़ी पर्व पर सेंट्रल गुरुद्वारा स्त्री सत्संग ने दी शुभकामनाएँ

बिलासपुर ।शहर में सेंट्रल गुरुद्वारा स्त्री सत्संग की ओर से लोहड़ी पर्व के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने एक-दूसरे को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और पारंपरिक रूप से रेवड़ी, गज्जक आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लोकपर्व लोहड़ी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।

आयोजन में अध्यक्ष मीना सलूजा, इंद्रजीत सलूजा, सुदेश सलूजा, लवनीत लूथरा, रिंकी सलूजा तथा समाजसेवी चंचल सलूजा की उपस्थिति रही। सभी ने समाज में सुख-शांति, समृद्धि और आपसी रिश्तों को मजबूत करने की कामना की।

सत्संग की ओर से बताया गया कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को बढ़ावा देते हैं और पारंपरिक मूल्यों को अगली पीढ़ी तक पहुँचाने में सहायक होते हैं।

रवि शुक्ला
रवि शुक्ला

प्रधान संपादक

Advertisement Carousel
CRIME NEWS

BILASPUR NEWS